रामनवमी के उपलक्ष में राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकालकर प्रसाद वितरण वा भंडारे का किया आयोजन
फतेहपुर।रामनवमी के उपलक्ष में शहर के लगभग 16 जगह से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं जगह-जगह राम भक्तों ने प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया । इसी क्रम में शहर के हरिहरगंज स्थित जय मां दुर्गा नवयुवक कमेटी के हरिहरगंज रेल बाजार स्टेशन रोड में रामनवमी के पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन वा प्रसाद वितरण कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया वहीं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान राम कई वर्षों से टाट पट्टी में विराजमान थे इस वर्ष भगवान राम अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए जिसकी खुशी व उल्लास समाज के सभी भक्तों में दिखाई दे रहा है जिसकी खुशी में इस साल कुछ अलग ही राम भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है वही शोभायात्रा को सुचार रूप से निकालने में प्रशासन की अहम भूमिका देखने को मिली जगह-जगह पुलिस टीम मुस्तैद दिखी शहर के विभिन्न स्थानों में जैसे हरिहरगंज रेल बाजार पटेल नगर कलेक्टर गंज ज्वालागंज बाकरगंज आदि चौराहों पर शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया जहां पर सभी जगह के जुलूस ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर भगवान राम के जन्म उत्सव में सम्मिलित होकर आरती व पूजन कार्यक्रम किया गया ।
रामनवमी आयोजक समिति के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने कहा की चौक चौराहे पर बनेगा राम जानकी का भव्य मंदिर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम भक्तों में वह उल्लास देखने को मिल रहा है जिससे यह संभव है कि फतेहपुर जिले में राम जानकी मंदिर को देखने के लिए दूर दराज से लोग आएंगे ।