अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को चिल्ला पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
बाँदा - अवैध तमंचे के साथ शातिर अभियुक्त को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद ।*
*विवरण-* पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 17.04.2024 को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम अतरहट डमरू कुटी के पास से एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है । इस सम्बन्ध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया ।