प्राथमिक विद्यालय महरहा 2 में वार्षिकउत्सव एवं विदाई समारोह का किया गया आयोजन
फतेहपुर। प्राथमिक विद्यालय महरहा 2 में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपमाला यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि ए आर पी रश्मि पाण्डेय जी के द्वारा कक्षा पाँच के बच्चों को सम्मानित तथा कक्षा एक के नामांकन किये गए बच्चों का स्वागत किया गया। रश्मि पाण्डेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचनों के साथ सम्बोधित करते हुए विद्यालय परिवार के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना भी की।
विद्यालय परिवार श्री मती दीपमाला यादव, दिशा यादव, अतुल मिश्रा, कृष्णा तिवारी, सीमा मिश्रा के सराहनीय प्रयास एवं अथक परिश्रम से विद्यालय ,शिक्षा-दीक्षा तथा वातावरण में उच्चतम होने के साथ-साथ बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा के लिए विशेष रूप स्थापित करते हुए उत्कृष्ट कार्यों में अग्रगण्य हैं।कार्यक्रम में संगीता इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय महरहा आभा पाण्डेय वृजेन्द्र की उपस्थिति रही।