महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव में एक महिला ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी मिथलेश की 30 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शुक्रवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
छोटी बहन की मार से बड़ी बहन गंभीर
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में छोटी बहन ने बड़ी बहन को पेट में लातों से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी फूलचंद की 30 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी को उसकी बहन ने पेट में लातों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पति को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए हसवा स्वास्थ् केंद्र देकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं पत्नी के साथ अस्पताल आए प्रभा देवी के पति फूलचन्द्र ने बताया कि ससुराल असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव में है। हमारी छोटी साली गेंद कली का मानसिंक सन्तुलन ठीक नहीं रहता। वह दो माह से हमारे यहां आई हुई है। आज हम घर से बाहर काम से गए थे। तभी उसका अपनी बड़ी बहन प्रभा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने बहन को मारना शुरू कर दिया जब वह गिर गई तो उसके पेट मे लातों से मारा पत्नी को पूर्व में ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। उसके पेट मे गम्भीर चोट आने से वह अचेत हो गई। जब वह घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई और उसको इलाज के लिए लेकर आए हैं।
------------------------------------------------------------------------------------
हवा भरते टायर फटा, युवक घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में पंचर बनाने की दुकान पर चार पहिया वाहन में कंप्रेसर मशीन से हवा भरते समय वाहन का टायर फट गया। जिससे हवा भर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित बहुगुणा इंटर कॉलेज के सामने निवासी गया प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र राकेश जो घर के बाहर वाहनों के पंचर बनाने और हवा भरने की दुकान किए है। आज वह चार पहिया वाहन में कंप्रेशर मशीन से हवा भर रहा था। तभी वाहन का टायर फट गया जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल कोई इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे तभी परिजन प्राथमिक उपचार के बाद युवक को प्राइवेट एंबुलेंस से शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक को जहरीले सांप ने काटा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप जंगल में आज सुबह शौचक्रिया करने गए युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। युवक ने सांप काटने की बात आकर अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी मूलाक का 18 वर्षीय पुत्र श्यामू आज सुबह गांव के समीप जंगल में शौचक्रिया करने गया था। तभी वहां उसको किसी जहरीले सांप ने काट लिया। श्यामू ने सांप काटने की बात घर में आकर अपने परिजनों को बताई। तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
------------------------------------------------------------------------------------
ई रिक्शा-आटो की भिड़ंत में युवक की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज कस्बा के समीप रोटी चौराहा के पास शुक्रवार की शाम आटो-ई-रिक्शा की भिड़ंत में 45 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के शिवपुरी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र राजा ई-रिक्शा में बैठकर कानपुर नगर के हमीरपुर दवा कराने जा रहा था। बताते हैं कि ई-रिक्शा जैसे ही रोटी चौराहा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे आटो से भिड़ंत हो गई जिससे ई-रिक्शा पलट गया और घटनास्थल पर ही राजा की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधकियापुर रेलवे क्रासिंग पार करते समय शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के गुदौंरा गांव निवासी स्व. जगतपाल सिंह का पुत्र संगम सिंह आज सुबह किसी काम से शहर आ रहा था। बताते हैं कि जब वह चौधकियापुर रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
धन्नी गिरने से युवक की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के मूसेनगर में कच्ची छत की धन्नी गिर जाने से 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मूसेनगर निवासी विजय सिंह यादव का पुत्र अभय सिंह यादव अपने घर की धन्नी ठीक कर रहा था तभी अचानक धन्नी टूटकर उसके ऊपर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------