ट्रक की टक्कर से किराना व्यवसाई की मौत
-पुरईन गांव से दूध देकर लौटते समय हुआ हादसा
खागा। कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया मोड़ समीप बाइक सवार युवक अरविन्द कुमार अग्रहरी (सोनू )अग्रहरी उम्र 34 वर्ष की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि युवक पुरईन गांव से दूध देकर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वापस हो रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके किराना व्यवसाई बाइक से छिटककर दूर जा गिरा। तभी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगांे एकत्रित हो गए और घायल को सीएचसी हरदों में भर्ती करवाया जहां डक्टरों ने युवक को सदर अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दिवंगत के भाई सुशील ने बताया कि भाई रोज की भांति दूध का पैकिट लेकर दुकानों में वितरण करने गया था। दूध देकर पुरईन गांव से आते समय अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मामले में कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।