पुलिस उपमहानिरीक्षक जोन ने 37 वीं वाहिनी पीएसी का किया निरीक्षण
कानपुर।कानपुर के श्याम नगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी का पुलिस उपमहानिरीक्षक जोन कानपुर डॉ. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा भ्रमण/निरीक्षण किया गया। डीआईजी कानपूर अनुभाग के वाहिनी आगमन पर पीएसी सेनानायक सुनीता सिंह आईपीएस द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया उपमहानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी पहुंचकर गार्द की सलामी ली गई व गार्द निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत संपूर्ण क्वार्टर -गार्ड का विधिवत भ्रमण व निरीक्षण किया गया। इसके बाद क्वार्टर-गार्ड, वाहिनी भ्रमण के क्रम में अस्पताल, वाहिनी की बैरक, आवासीय परिसर, अतिथि गृह, सीपीसी कैंटीन, वाहिनी भोजनालय, शिविरपाल कार्यालय, सुबेदार सैन्य सहायक कार्यालय, गोपनीय कार्यालय सहित संपूर्ण वाहिनी परिसर का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त जवानों, पोस्ट प्रभारियों, दलनायकों से वार्ता कर उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली। समस्याओं के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को आदेशित किया।
डीआईजी पीएसी कानपुर जोन ने सभी जवानों को वर्दी मे रील न बनाने की दी सख्त हिदायत उन्होंने अपने संबोधन में सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, सोशल मीडिया में शस्त्र के साथ फोटो, वर्दी मे रील न बनाने की सख्त हिदायत दी गई, जिससे पीएसी बल जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल ना है। उन्होंने समस्त जवानों को अनुशासित तरीके से अच्छे टर्न आउट के साथ कर्तव्यनिष्ठा व सतर्कता के साथ ड्यूटी संपादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, विभाग में प्रशिक्षु जवानों को पुराने लोगों से सीखने के लिए प्रेरित किया गया, शस्त्र हैंडलिंग, ड्रिल व परेड को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर सुधाकर मिश्र सहायक सेनानायक, डॉ. ए के गुप्ता चिकित्साधिकारी वाहिनी, पन्ना लाल मौर्य शिविरपाल, इंद्र कुमार निरीक्षक गोपनीय, सुरेंद्र सिंह सूबेदार सैन्य सहायक, विनीत त्रिपाठी हैड क्लर्क, आंकिक प्रभारी, हरिओम यादव एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।