इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने ईद के अवसर पर फैज़ ए आम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 53 बच्चों को वितरित की सामग्रीफतेहपुर।"गले मिलके मुबारकबाद देकर सेवइयां खाकर मनाते हैं ईद। मिटाता है दिलो से नफ़रत और अदावत को।।पैगाम प्रेम और भाईचारे का लाता है ईद।मीठीसेवइयों सा रिश्तों मे मिठास लाता हैं ईद।।"इसी भाव को अंतर्मन में रखकर गत वर्षों की भांति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फैज ए आम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अतिनिर्धन 53 बच्चों को ईद के अवसर पर सेवइयां,चीनी व बिस्कुट वितरित किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग ने कहा कि त्यौहार आपसी एकता,ख़ुशी,सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं हम सभी को मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिए।सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इरशाद अहमद व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने ईद के अवसर पर फैज़ ए आम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 53 बच्चों को वितरित की सामग्री

फतेहपुर।"गले मिलके मुबारकबाद देकर सेवइयां खाकर मनाते हैं ईद। मिटाता है दिलो से नफ़रत और अदावत को।।
पैगाम प्रेम और भाईचारे का लाता है ईद।
मीठीसेवइयों सा रिश्तों मे मिठास लाता हैं ईद।।"
इसी भाव को अंतर्मन में रखकर गत वर्षों की भांति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फैज ए आम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अतिनिर्धन 53 बच्चों को ईद के अवसर पर सेवइयां,चीनी व बिस्कुट वितरित किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग ने कहा कि त्यौहार आपसी एकता,ख़ुशी,सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं हम सभी को मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिए।सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इरशाद अहमद व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र