सो रहे परिवार पर छत का हिस्सा टूटकर गिरने से पाँच लोग घायल अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी निभारा मोहल्ले में बीती रात भोर पहर सो रहे परिवार पर घर की छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मसवानी निभारा मोहल्ला निवासी स्व. जाहिद हुसैन की 60 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून व उसका 23 वर्षीय पुत्र हफीज व सरवर खान की 30 वर्षीय पत्नी हाशमी व उसका 10 वर्षीय पुत्र अहद दूसरा 8 वर्षीय पुत्र अल्तमस सभी बीती रात को अपने घर के कमरे में सो रहे थे। तभी रात लगभग 3:00 बजे घर की छत का कुछ हिस्सा टूटकर इन लोगो पर गिर गया। जिससे सो रहे परिवार के पाँच सदस्य घायल हो गए। पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो सभी को बाहर निकाल कर घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।