आग लगने से गेंहू और अरहर की 70 बीघा फसल जलकर खाक,
दो घंटे बाद पहुची फायर ब्रिगेड टीम
ग्रामीणों के मदद से पुलिस कर्मी आग बुझाने में रहे लगे
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के पास एक होटल के सामने खेत में लगी गेंहू की फसल में अज्ञात कारण से आग गई।देर रात आग की लपट देखकर आस पास गांव के लोग और किसान खेतों की ओर भागे और पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर ललौली थाना की पुलिस पहुची और आग की भयावहता को देखकर फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी।घंटो बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुची।इस नीच पुलिस कर्मी ग्रामीणों के मदद से आग बुझाने का काम करते दिखे।
ग्रामीण उमा पाल,राजेश पाल,ओम प्रकाश,नारायण सिंह ने बताया कि रात में अचानक गेंहू की फसल में आग लगा गई।आग की लपट से पास में अरहर की फसल में भी आग लगने से ऊपर नीचे खेत होने के कारण आग फैलने लगी और करीब गेंहू और अरहर की 70 बीघा फसल जलकर खाक हो गई।फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देने के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची थी।
थाना प्रभारी ने बताया आग लगने से गेंहू और अरहर की फसल जली है राजस्व विभाग को जानकारी दिया गया था।