आग लगने से गेंहू और अरहर की 70 बीघा फसल जलकर खाक,

 आग लगने से गेंहू और अरहर की 70 बीघा फसल जलकर खाक,



दो घंटे बाद पहुची फायर ब्रिगेड टीम


ग्रामीणों के मदद से पुलिस कर्मी आग बुझाने में रहे लगे



फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के पास एक होटल के सामने खेत में लगी गेंहू की फसल में अज्ञात कारण से आग गई।देर रात आग की लपट देखकर आस पास गांव के लोग और किसान खेतों की ओर भागे और पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर ललौली थाना की पुलिस पहुची और आग की भयावहता को देखकर फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी।घंटो बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुची।इस नीच पुलिस कर्मी ग्रामीणों के मदद से आग बुझाने का काम करते दिखे।

ग्रामीण उमा पाल,राजेश पाल,ओम प्रकाश,नारायण सिंह ने बताया कि रात में अचानक गेंहू की फसल में आग लगा गई।आग की लपट से पास में अरहर की फसल में भी आग लगने से ऊपर नीचे खेत होने के कारण आग फैलने लगी और करीब गेंहू और अरहर की 70 बीघा फसल जलकर खाक हो गई।फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देने के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची थी।

थाना प्रभारी ने बताया आग लगने से गेंहू और अरहर की फसल जली है राजस्व विभाग को जानकारी दिया गया था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र