बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो बीघा गेहूं की फसल जली
बिंदकी फतेहपुर।कोतवाली क्षेत्र के भेउली गांव में शनिवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से अशोक तिवारी के खेतों में आग लग गई आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मच गया भारी संख्या में ग्रामीण खेत में पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया इस मामले में गोरे तिवारी व पवन तिवारी ने बताया की बिजली के शार्ट सर्किट से दो बीघा गेहूं की फसल जली है।