संदिग्ध हालत में युवक ने ससुराल में जहर खाकर दी जान

 संदिग्ध हालत में युवक ने ससुराल में जहर खाकर दी जान



भाई ने पत्नी, सास व साले पर लगाया खाने में जहर देने का आरोप


फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के बलीपुर ससुराल गए लगभग 24 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। अचेतावस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक के भाई ने पत्नी, सास व साले पर खाने में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव निवासी स्व. शिवमंगल रैदास का पुत्र संजीत की शादी 2021 में बलीपुर गांव निवासी शीलू के साथ हुई थी। सोमवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में संजीत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसको सदर अस्पताल लाए। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई जगदीश ने बताया कि उसके भाई को पत्नी शीलू, साला सनी व सास ननकी ने खाने मंे जहर दे दिया और गांव के किनारे डाल आए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे और भाई को तत्काल जिला चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। भाई का कहना है कि शीलू ससुराल में दो दिन रहती थी और मायके में ही बनी रहती थी। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। कल वह पत्नी को लेने ससुराल गया था। जिस पर ससुरालीजनों से विवाद हो गया और खाने में जहर दे दिया। पत्नी शीलू का कहना है कि उसका पति शराब पीकर उसे मारता-पीटता था।

----------------------------------------------------------------------------------

युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई में संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज है।

जानकारी के अनुसार कोराई गांव निवासी स्व. जेट्ठू का पुत्र राम औतार की पुत्री की 25 अप्रैल को शादी है। इंतजाम न होने से वह मानसिक तनाव में रहता था और सोमवार की शाम वह घर से बिना किसी को बताए निकल गया और गांव से दो किलोमीटर दूर आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो रोते-बिखलते परिजन मौके पर पहंुचे। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई कृष्णलाल ने बताया कि भतीजी की शादी से काफी परेशान थे। जिसके चलते उन्होने घटना को अंजाम दिया है।

-----------------------------------------------------------------------------------

अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के असवा बक्सपुर गांव निवासी फूलचंद्र का 20 वर्षीय पुत्र अंकुल सोमवार की रात दस बजे बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जब वह असोथर रोड पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार बांदा जनपद के बबेरू निवासी स्व. पहलवान का 65 वर्षीय पुत्र देवदत्त अपने भतीजे महेंद्र के साथ बाइक से राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर गांव आ रहे थे। जैसे ही यह लोग गांव के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ