सोमेश्वर ज्योतिष संस्थान का हुआ शुभारंभ
कानपुर। पनकी के महावीर नगर में सोमेश्वर ज्योतिष संस्थान के कार्यालय का भव्य शुभारंभ हुआ पांच वैदिक आचार्यों के द्वारा वैदिक पूजन पाठ हवन कराकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया संस्थापक आचार्य शिवम शुक्ल ने बताया की सोमेश्वर ज्योतिष संस्थान में कुण्डली निर्माण व कुंडली विश्लेषण,वास्तु,रत्न, कर्मकांड व धार्मिक आयोजन व सामाजिक जागरूकता शिविर, ज्योतिष व वैदिक संस्कृति रीति , संस्कृत से जागरूक करने व समाज की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा जिससे क्षेत्र के सभी लोगों जानकारी व सुविधा प्राप्त होगी इस कार्यक्रम में वैदिक व ज्योतिष आचार्य वर्ण शामिल हुए।