अवैध खनन की शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

 अवैध खनन की शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय 




बांदा - जनपद के मरौली गांव के किसानों ने डीएम से की अवैध खनन की शिकायत,

बांदा के मरौली बालू खदान खंड 5 में बदस्तूर जारी अवैध खनन की शिकायत करने कुछ ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

 बताया की ठेकेदार मनमाने तरीके से उनके खेत में खनन कर रहे हैं रोकने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।

आपको बता दे की जनपद के मटौंध थाने अंतर्गत मरौली गांव में केन नदी के खंड संख्या 5 में बालू खदान संचालित है जिसके ठेकेदार लगातार अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं जिनसे परेशान गांव के किसान नत्थू, जुगुल किसोर सहित कई ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत पत्र देते हुए बताया की खदान के ठेकेदार पोकलैंड मशीनों से दिन रात अवैध खनन कर रहे हैं।

 और ओवरलोड ट्रक भी निकाल रहे है मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इसकी सूचना खान अधिकारी को दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 अवैध खनन से सरकार की छवि धूमिल हो रही है साथ ही राजस्व और किसानों का नुकसान हो रहा है

टिप्पणियाँ