प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय बक्शपुर में विश्व पृथ्वी दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर।भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 को विश्व पृथ्वी दिवस का आयेजन पूर्व खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रपाल की अध्यक्षता में प्राथमिक कम्पोजिट विद्याालय बक्शपुर राधानगर में किया गया। अध्यक्ष की अनुमति के पश्चात विभिन्न वक्ताओं द्वारा अयोजन में जलवायु परिवर्तन, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषणु, ध्वनि प्रदूषण, पोलिथीन उन्मूलन, वनीकरण कराने पेड पौधो को लगाने पर बक्ताओ द्वारा विशेष जोर दिया गया। दैनिक जीवन में वर्षा जल संचयन, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, मृदा संरक्षण अपनाने आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा की गयी। समारोह में विद्यालय के बच्चों प्रधानाध्यापिका श्रीमती राधिका मिश्रा एवं प्रशिक्षु शाहिल गौतम, कुलदीप कुमार, रचना देवी तथा विशेष वक्ता में राजनरायण श्रीवास्तव एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी (से०नि०) चन्द्रपाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में भूमि संरक्षण, जल संरक्षण, वायु संरक्षण, जल वायु परिवर्तन मे सुधार हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया। एवं आयोजन मण्डल को धन्यवाद ज्ञापित किया।