आचार संहिता है लागू, बैंक खातों से लेकर ऑनलाइन ट्रांजिक्शन पर रहेगी प्रवर्तन टीम की नजर

 आचार संहिता है लागू, बैंक खातों से लेकर ऑनलाइन ट्रांजिक्शन पर रहेगी प्रवर्तन टीम की नजर



न्यूज़।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ ही आम जन पर भी तमाम प्रतिबंध लग चुके हैं। विशेषकर किसी भी जरूरी कार्य से पैसे का लेन-देन भी आसान नहीं होगा। एक ओर जहां लोगों के लिए 50 हजार रुपये साथ लेकर चलने पर साक्ष्य रखना होगा तो इसी के साथ ऑनलाइन होने वाले ट्रांजिक्शन के बारे में संपूर्ण जानकारी रखी जाएगी। कारण है कि खातों से होने वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर भी प्रवर्तन टीम पूरी तरह से नजर रखेगी। कि पैसे का ट्रांजेक्शन किस काम के लिए और क्यों हो रहा है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता को प्रभावित करने को लेकर धन-बल के प्रयोग को रोकने को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह कटिबद्ध है।

टिप्पणियाँ