निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
फतेहपुर।ब्लॉक अमौली ज़िला फ़तेहपुर के काउंट सीज़र मैटी क्लीनिक के ई.एच.डा.देवानन्द ने आयोजित किया।
शिविर का शुभारंभ जयप्रकाश (सीनियर उपचार ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पर्यवेक्षक ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जनक डॉ.काउंट सीज़र मैटी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा भावी लोगों तथा शिविरों की समाज को बहुत आवश्यकता है।
शिविर के लिए आवश्यक दवाएं बोर्ड आफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन, उ.प्र ने उपलब्ध कराई हैं।इस बोर्ड को उ. प्र. शासन चिकित्सा अनुभाग -६ के द्वारा आदेश प्राप्त है।
डॉ.देवानन्द ने बताया कि मैंने इस चिकित्सा पद्धति से बांझपन के कई रोगियों में सफ़लता पाई है।
अपराह्न 2बजे से 5 बजे तक चले शिविर में 40 रोगियों का पंजीकरण किया गया। स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में यह तीसरा रविवार था।
इसी तरह से प्रत्येक रविवार को शिविर लगते रहेंगे।
जनपद कानपुर देहात से आई ज़िला प्रभारी ई.एच.डा.रश्मी एवं ई.एच.डा.बिपाशा ने महिला रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान की।
जनपद फ़तेहपुर के प्रभारी अधिकारी ई.एच.डा.वकील अहमद ने कहा कि ऐसे शिविरों की आवश्यकता न सिर्फ़ ज़िले में बल्कि पूरे प्रदेश में है।सभी ई.हो.चिकित्सक अपने - अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर ई.एच. चिकितसा पद्धय्ति से समाज की सेवा करें। मैं डा.देवानन्द एवं उनके सहयोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। स्वर्ण जयंती वर्ष में उ.प्र.में फतेहपुर अपनी एक अलग पहचान अवश्य बनाएगा।ऐसा मेरा विश्वास है।।