असोथर, घाटमपुर में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती फतेहपुर।संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती सुर संगीत के साथ धूमधाम से मनाई गई युवाओं ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला संविधान शिल्पी की जयंती असोथर, घाटमपुर में मनाई गई असोथर कस्बे में रामआसरे गौतम के आवास में बाबा साहेब की स्थापित प्रतिमा मे फूल माला पहनाकर विचार व्यक्त किए गए और बाबा साहब को नमन किया गया गरीबों के मसीहा संविधान शिल्पी बाबा साहेब की जयंती घाटमपुर में उमाकान्त गौतम के आवास में बड़ी संख्या में नागरिकों ने मनाई और जयंती में अपने अपने विचार व्यक्त किए सबको जुबान,व सामान अधिकार देने वाले बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाये गए जयंती में प्रमुखता से प्रवीण सिंह रज्जन शुक्ला राघुवेंद्र सिंह सर्वेश गुप्ता घाटमपुर में साहिल शर्मा लाखन निषाद उमाकांत स्वामीदीन रामसजीवन प्रधान सहित बड़ी संख्या में नागरिक रहे बाद में प्रसाद वितरण किया गया ।

 असोथर, घाटमपुर में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती 


फतेहपुर।संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती सुर संगीत के साथ धूमधाम से मनाई गई युवाओं ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला 

संविधान शिल्पी की जयंती असोथर, घाटमपुर में मनाई गई असोथर कस्बे में रामआसरे गौतम के आवास में बाबा साहेब की स्थापित प्रतिमा मे फूल माला पहनाकर विचार व्यक्त किए गए और बाबा साहब को नमन किया गया गरीबों के मसीहा संविधान शिल्पी बाबा साहेब की जयंती घाटमपुर में उमाकान्त गौतम के आवास में बड़ी संख्या में नागरिकों ने मनाई और जयंती में अपने अपने विचार व्यक्त किए सबको जुबान,व सामान अधिकार देने वाले बाबा साहेब अमर रहे  के नारे लगाये गए जयंती में प्रमुखता से प्रवीण सिंह रज्जन शुक्ला राघुवेंद्र सिंह सर्वेश गुप्ता  घाटमपुर में साहिल शर्मा लाखन निषाद उमाकांत स्वामीदीन रामसजीवन प्रधान सहित बड़ी संख्या में नागरिक रहे बाद में प्रसाद वितरण किया गया ।


टिप्पणियाँ