बिजली फाल्ट से फिर लगी आग गेहूं की फसल जलकर खाक, किसान परेशान
बिदकी फतेहपुर। देवमई विकास खण्ड के गांव मेघनपुर ( लोकइया खेड़ा)में रविवार को गांव के ही विनोद पटेल के नलकूप के समीप बिजली फाल्ट होने से लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर खेत मालिक विनोद पटेल, प्रमोद पटेल, शशि पटेल और मौजी लाल पासवान के साथ गांव के लोगों ने पहुँच कर समरसेबल चला कर और बाल्टियों से पानी डाल कर आग में काबू पाया । लेकिन तबतक गेहूं की फसल खाक हो चुकी थी, बिजली फाल्ट या अन्य कारणों से आये दिन किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो रही है, जिससे किसान हाताहत व चिंतित हैं।