अढावल खदान में मोरम माफियाओ की मनमानी से किसान परेशान
किसानों की फसल उजाड़ कर जबरन करवा रहे हैं मोरम लदे ट्रैकों का आवागमन
फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के अढावल खदान में मोरम माफिया की मनमानी रवैए से किसान परेशान है हलात यह है कि मोरम माफिया किसानों के खेतों से जबरन रास्ता निकालकर ट्रैकों का आवागमन करा रहे हैं इस बाबत कई मर्तबा किसानों ने जिले के आला अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई न होने से खदान संचालक मनमानी रवाया अपना कर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं अढावल ग्राम निवासी रवि करण पुत्र शीतलू ने बताया कि उसकी जमीन गाटा संख्या 873 खंड भूमिधरी का मालिक है और अढावल में मोरम की तीन खदानें संचालित है जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने बकाया होने के चलते एक खदान पर खनन करने पर रोक लगा दी थी बावजूद इसके वहां पर चोरी छुपे खनन किया जा रहा है उसने बताया कि खदान संचालक उसकी जमीन से जबरन रास्ता निकालकर ट्रैकों का आवागमन कर रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार उसने अधिकारियों से किया लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते खदान संचालको के इतने हौसले बुलंद हो गए की उन्होंने खड़ी फसल को उजाड कर रास्ता बना लिया है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं किसान ने बताया कि रास्ता बनाने का काम अमरपाल व बुद्धराज ठेका लेकर करते हैं और विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट कर उन्हें जुबान बंद करने की धमकी देते हैं।उसने जिलाधिकारी से अवैध रास्ता बंद करने की मांग की है।