हस्ताक्षर अभियान के साथ हुई एबीवीपी के मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत
नवमतदाताओ ने हस्ताक्षर कर किया मतदान का संकल्प
धाता(फतेहपुर)।विकाश खण्ड धाता क्षेत्र के एक महाविद्यालय में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु अन्य सामाजिक संगठन प्रयासरत है। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर जिले की धाता इकाई के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ईश्वरदीन भगवत सिंह महाविद्यालय डेंडासई में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 'मेरा वोट मेरा गर्व' हस्ताक्षर अभियान चलाया।जिसमे लगभग 150 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए मतदान करने का संकल्प लिया।जिला संयोजक अभय राज मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन है जो सदैव राष्ट्रहित व छात्रहित को ध्यान में रखते हुए समाज में काम करता है। वर्तमान समय पूरे देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्पित है। मतदाता जागरूकता अभियान में नगर सहमंत्री अनूप सिंह,कल्लू सिंह,उपेंद्र सिंह,सतीश दुबे,सरिता सिंह,विनय कुमार सिंह,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।