इंडी गठबंधन का सुपड़ा साफ होने पर साफ नजर आ रही बौखलाहट: धर्मेंद्र मिश्र

 इंडी गठबंधन का सुपड़ा साफ होने पर साफ नजर आ रही बौखलाहट: धर्मेंद्र मिश्र 




फतेहपुर।लोकसभा चुनाव के दौरान हुए पहले चरण के मतदान में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ होने पर उनकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है और गठबंधन के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दलित समाज के नेता हैं। इसलिए पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की माता को अपशब्द बोलने वालों पर कार्रवाई की जाए। प्रेस वार्ता करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उन्होने बताया कि इंडी गठबंधन के लोग पहले चरण में मिल रही हार से बौखला गए हैं। बौखलाहट में राजद नेता बिहार के जमुई सीट पर सभा करते हुए उनकी पार्टी समर्थक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपशब्द कहे। जिससे स्पष्ट है कि इंडी गठबंधन के नेताओं ने राजनैतिक एवं संवैधानिक मर्यादा भूल गए है। इंडी गठबंधन के लोगों ने देश की आधी आबादी को गाली दी है। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। उन्होने चुनाव आयोग से मांग किया कि गठबंधन के नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी को जिताने का कार्य किया जा रहा है। सभी चरणों के चुनाव में लोजपा एनडीए प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के नारे को सफल बनाया जाएगा। संगठन विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने संजय गुप्ता को व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व नासिर रजा उर्फ साबिर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। 

इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सलीम खां, जिला महासचिव नफीस खां, अनिल पासवान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र