किशनपुर थाना पुलिस ने नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तारफतेहपुर। थाना किशनपुर पुलिस को मिली सफलता। थाना क्षेत्र अन्तर्गत लाइसेंसी शस्त्र के सत्यापन के क्रम में दोहरे हत्याकाण्ड में सजायावी एंव भिन्न नाम व वल्दियतd से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त धारक अभियुक्त को नाजायज तंमचा व कारतूस एंव अवैध रुप से कब्जे मे रखे लाइसेन्सी शस्त्र DBBL गन सहित गिरफ्तार किया गया।*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 06.04.2024 को थाना किशनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण दौरान मुखबिर सूचना के क्रम में दोहरे हत्याकाण्ड में सजायावी एंव भिन्न नाम व वल्दियत से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त धारक अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम गढ़ा खास को नाजायज तंमचा व कारतूस एंव अवैध रुप से कब्जे मे रखे लाइसेन्सी शस्त्र DBBL गन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 70/2024 धारा 420/467/ 468/471 भादवि व 3/25/30 शस्त्र अधि0 विरुद्ध अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम गढ़ा खास थाना किशनपुरर जनपद फतेहपुर के पंजीकृत किया गया। अभियुक्त प्रेमचन्द्र उपरोक्त को विधिक कार्यवाही के अनुक्रम में न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समय-*बहदग्राम गढ़ा खास , 06.04.2024 समय 23.50 बजे । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू यादव निवासी गढ़ा खास थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष ।*बरामदगी का विवरण-*(1) एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर (2) चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर(3) लाइसेन्सी शस्त्र DBBLमय लाइसेंस बुक ।*गिरफ्तार करने वाली टीम -*1. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, थाना किशनपुर।2. हे0का0 दीप तिवारी, थाना किशनपुर।3. का0 विवेक शुक्ला, थाना किशनपुर।4. का0 दीपक कुमार, थाना किशनपुर।5. का0 आदित्य प्रकाश, थाना किशनपुर।6. का0 सर्वेश यादव, थाना किशनपुर
किशनपुर थाना पुलिस ने नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फतेहपुर।  थाना किशनपुर पुलिस को मिली सफलता। थाना क्षेत्र अन्तर्गत लाइसेंसी शस्त्र के सत्यापन के क्रम में दोहरे हत्याकाण्ड में सजायावी एंव भिन्न नाम व वल्दियतd से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त धारक अभियुक्त को नाजायज तंमचा व कारतूस एंव अवैध रुप से कब्जे मे रखे लाइसेन्सी शस्त्र DBBL गन सहित गिरफ्तार किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*  दिनांक 06.04.2024 को थाना किशनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण दौरान मुखबिर सूचना के क्रम में दोहरे हत्याकाण्ड में सजायावी एंव भिन्न नाम व वल्दियत से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त धारक अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम गढ़ा खास को नाजायज तंमचा व कारतूस एंव अवैध रुप से कब्जे मे रखे लाइसेन्सी शस्त्र DBBL गन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 70/2024 धारा 420/467/ 468/471 भादवि व 3/25/30 शस्त्र अधि0 विरुद्ध अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम गढ़ा खास थाना किशनपुरर जनपद फतेहपुर के पंजीकृत किया गया। अभियुक्त प्रेमचन्द्र उपरोक्त को विधिक कार्यवाही के अनुक्रम में न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। 

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समय-*
बहदग्राम गढ़ा खास , 06.04.2024 समय 23.50 बजे । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* 
प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू यादव निवासी गढ़ा खास थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*
(1) एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर  
(2) चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
(3) लाइसेन्सी शस्त्र DBBLमय लाइसेंस बुक ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, थाना किशनपुर।
2. हे0का0 दीप तिवारी, थाना किशनपुर।
3. का0 विवेक शुक्ला, थाना किशनपुर।
4. का0 दीपक कुमार, थाना किशनपुर।
5. का0 आदित्य प्रकाश, थाना किशनपुर।
6. का0 सर्वेश यादव, थाना किशनपुर।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
सदर विधायक ने नर्सिंग होम का फीता काट कर किया उद्घाटन
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र