बड़े भीट बाबा मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़ वार्षिक मेले में दूर-दूर के गांवों से आते हैं लोग मन्नतें पूरी होने पर आस्थावान चढ़ाते हैं झंड़े खागा (फतेहपुर)।हरदों गांव स्थित बड़े भीट बाबा के मेले में भारी भीड़ उमड़ी। वार्षिक मेले में तहसील क्षेत्र के अलावा दूर गांवों से लोग पहुंचे। मन्नतें पूरी होने के बाद लोग यहां पर झंड़े चढ़ाते हैं। हरदों गांव स्थित बड़े भीट बाबा देवस्थान का अलग ही महत्व है। क्षेत्रीय लोगों की बाबा के प्रति बेहद आस्था है। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी बेकार नहीं जाती है। बुधवार भोर पहर से ही चार पहिया, टेंपो, ट्रैक्टर, दो पहिया आदि वाहनों का मेला प्रांगण में जमावड़ा लगना शुरु हो गया। तेज धूप की ¨चता किए बगैर स्त्री, पुरुष व बच्चे बड़े भीट बाबा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। देवस्थान तक जाने वाले रास्तों में दिन भर श्रृद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। मेले में सजी सौंदर्य प्रशाधन तथा घर-गृहस्थी की दुकानों में महिलाओं की भारी भीड़ रही। सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली पुलिस, महिला पुलिस की मुस्तैदी की गई थी। आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल की गाड़ी को मुस्तैद किया गया था। कमेटी अध्यक्ष महेंद्र सिंह के साथ संजय ¨सह, बच्चा तिवारी, सुशील साहू आदि लोग मेला तथा भंडारे की व्यवस्था में डटे रहे। खूब बिकी सुराही, मटकी इस बार मिट्टी के बर्तनों में मंहगाई हावी रही। दुकानदारों की मानें तो मिट्टी से लेकर मजदूरी तक मंहगी हो चुकी है। पिछले वर्ष की अपेक्षा बर्तनों की कीमतों में डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी देखी गई। मोनू , सुमित, आशीष, विष्णु सिंह, रेनू बाजपेई, अíपता तिवारी, गोपी तिवारी आदि लोगों का कहना था प्रति वर्ष मेले से मिट्टी के बर्तन खरीदकर ले जाते हैं। बिना बर्तन खरीदे घर वापसी में स्वजन से फटकार मिलती है।

 बड़े भीट बाबा मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़


वार्षिक मेले में दूर-दूर के गांवों से आते हैं लोग


मन्नतें पूरी होने पर आस्थावान चढ़ाते हैं झंड़े


खागा (फतेहपुर)।हरदों गांव स्थित बड़े भीट बाबा के मेले में भारी भीड़ उमड़ी। वार्षिक मेले में तहसील क्षेत्र के अलावा दूर गांवों से लोग पहुंचे। मन्नतें पूरी होने के बाद लोग यहां पर झंड़े चढ़ाते हैं। हरदों गांव स्थित बड़े भीट बाबा देवस्थान का अलग ही महत्व है। क्षेत्रीय लोगों की बाबा के प्रति बेहद आस्था है। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी बेकार नहीं जाती है। बुधवार भोर पहर से ही चार पहिया, टेंपो, ट्रैक्टर, दो पहिया आदि वाहनों का मेला प्रांगण में जमावड़ा लगना शुरु हो गया। तेज धूप की ¨चता किए बगैर स्त्री, पुरुष व बच्चे बड़े भीट बाबा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। देवस्थान तक जाने वाले रास्तों में दिन भर श्रृद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। मेले में सजी सौंदर्य प्रशाधन तथा घर-गृहस्थी की दुकानों में महिलाओं की भारी भीड़ रही। सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली पुलिस,  महिला पुलिस की मुस्तैदी की गई थी। आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल की गाड़ी को मुस्तैद किया गया था। कमेटी अध्यक्ष महेंद्र सिंह के साथ संजय ¨सह, बच्चा तिवारी, सुशील साहू आदि लोग मेला तथा भंडारे की व्यवस्था में डटे रहे।



खूब बिकी सुराही, मटकी


इस बार मिट्टी के बर्तनों में मंहगाई हावी रही। दुकानदारों की मानें तो मिट्टी से लेकर मजदूरी तक मंहगी हो चुकी है। पिछले वर्ष की अपेक्षा बर्तनों की कीमतों में डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी देखी गई। मोनू , सुमित, आशीष, विष्णु सिंह, रेनू बाजपेई, अíपता तिवारी, गोपी तिवारी आदि लोगों का कहना था प्रति वर्ष मेले से मिट्टी के बर्तन खरीदकर ले जाते हैं। बिना बर्तन खरीदे घर वापसी में स्वजन से फटकार मिलती है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र