जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इण्डिया टीम का विस्तार शाह आलम वारसी बनाए गए ज़िलाध्यक्षफ़तेहपुर।उत्तर प्रदेश क़े जनपद फ़तेहपुर में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) के प्रदेश सलाहकार नागेंद्र पाण्डेय की उपस्थिति पर फ़तेहपुर जनपद में टीम नियुक्ति की गई इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना जी व राष्ट्रीय संयोजक आर सी श्रीवास्तव की अनुशंसा पर जे सी आई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना का मानना है कि पत्रकारो की समस्याओ को शासन और प्रशासन गम्भीरता से नहीं ले रहा है जिसके चलते पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है आज समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों को तमाम तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओ के निराकरण के लिए ही संगठन ने फ़तेहपुर जनपद में इस समिति का गठन किया है। संगठन के संयोजक आर सी श्रीवास्तव ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पत्रकारों की समस्याओ को शासन प्रशासन तक पहुंचाने और उनका निराकरण के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है एवम संगठन आशा करता है कि यह समिति उत्तर प्रदेश क़े फ़तेहपुर जनपद के पत्रकार साथियों की समस्याओ को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उसके निराकरण का प्रयास करेगी और पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।उन्होंने पत्र में यह लिखा है कि इस कमेटी की अनुशंसा पर ही जिले स्तर की कमेटियों का विस्तार किया गया हैं। वही इस कमेटी में जिले के मीडिया के क्षेत्र से कई पत्रकार साथी शामिल हुए ज़िला अध्यक्ष पद नव नियुक्ति शाह आलम वारसी को जिले का पदभार सौंपा गया हैं जिसका पदभार ग्रहण करते वक़्त श्री वारसी ने कहा की मुझे राष्ट्रीय अध्य़क्ष व राष्ट्रीय कमेटी व प्रदेश सलाहकार जी ने जिस उम्मीद से मुझे जिले का पद सौंपा मै अपनी पूरी कोशिश से पद को निर्वहन करूंगा और अपने पत्रकार साथियों क़े लिए अपने संगठन क़े साथ हमेशा खड़ा रहूंगा जिसकी टीम गठन इस प्रकार हैं।जागेश्वर फ़ौजी वरिष्ठ पत्रकार ज़िला संयोजक,विवेक कुमार ज़िला उपाध्यक्ष, मोo.हारून महामंत्री,मोइन ख़ान कोषाध्यक्ष,हर्षित सोनी मीडिया प्रभारी,उस्मान ख़ान सदस्य,शिव पूजन सदस्य,नदीम सिद्दीकी सदस्य,अजय कुमार सदस्य इन सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रदेश सलाहकार नागेंद्र पाण्डेय ने मनोनयन पत्र व हार पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर मौजूद रहे मो रज़ा सिद्दीकी,हसनैन वारसी,छोटू,हसीब रज़ा, राजू,भोला,अमित,आशीष सहित आदि लोग मौजूद रहे।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने ईद के अवसर पर फैज़ ए आम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 53 बच्चों को वितरित की सामग्री

फतेहपुर।"गले मिलके मुबारकबाद देकर सेवइयां खाकर मनाते हैं ईद। मिटाता है दिलो से नफ़रत और अदावत को।।
पैगाम प्रेम और भाईचारे का लाता है ईद।
मीठीसेवइयों सा रिश्तों मे मिठास लाता हैं ईद।।"
इसी भाव को अंतर्मन में रखकर गत वर्षों की भांति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फैज ए आम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अतिनिर्धन 53 बच्चों को ईद के अवसर पर सेवइयां,चीनी व बिस्कुट वितरित किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग ने कहा कि त्यौहार आपसी एकता,ख़ुशी,सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं हम सभी को मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिए।सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इरशाद अहमद व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र