लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत SP ने की थाना परिसर में एस 10 की बैठक
फतेहपुर।विजईपुर में एंटी रोमियो नारी सुरक्षा नारी सशक्तिकरण क्षेत्र में भ्रमणशील पुलिसिंग सहित बीट सिपाहियों को क्षेत्र में गस्त तेज कर पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए दिए दिशा निर्देश
किशनपुर थाना में उदय शंकर सिंह ने थाना परिसर नगर वासियों, ग्राम प्रधान, क्षेत्र वासियों के साथ बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई एवं बिंदुओं पर चर्चाएं की। एसपी ने बताया कि अधिकारियों ने चुनाव के दौरान धरपकड़ अभियान में तेजी लाने, अवैध नगदी, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
एसपी ने क्षेत्रीय लोगों से भी बातचीत की जिसमें विभिन्न प्रकार के समस्याएं भी रखें और उनका निस्तारण भी करने के लिए आश्वासन दिए है। सीसीटीवी कैमरे पर भी महत्वपूर्ण बातें की गई है। मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए हैं। कई जगह पोलिंग बूथ, गौशाला, सड़क की शिकायतें मिली है उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए है। एंटी रोमियो 1090 और मुख्य मार्गों पर चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं। ताकि चुनाव मतदान शांतिपूर्वक और निर्भय तरीके से सम्पन्न हो सके। समाज में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसके लिए भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।