03 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा गुण्डा घोषित कराते हुये 03-03 माह के लिये किया गया जिला बदर
बाँदा - लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही तेज करते हुए 03 अभियुक्तों को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुण्डा घोषित कराते हुये 03-03 माह के लिये कराया गया जिला बदर ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अराजक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है जो लोकसभा चुनाव को प्रतिकूल तरीके से प्रभावित कर सकते है । इसी क्रम में 03 अभियुक्तों को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा 03-03 माह के लिये जिला बदर घोषित कराया गया । गौरतलब हो कि अभियुक्त 1-इरफान खान पुत्र रसून निवासी कालिंजर हालपता निजामीनगर, दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा । 2- इमरान खान पुत्र इसरार निवासी दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा तथा 3- दानिश खान पुत्र इरफान खान निवासी निजामीनगर दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है जिन पर थाना बदौसा पर अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त किसी न किसी माध्यम से लोकसभा चुनाव को प्रतिकूल तरीके से प्रभावित कर सकते थे । पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा गुण्डा अधिनियम 1970 के तहत गुण्डा घोषित कराते हुये 03-03 माह के लिये जिला बदर कराया गया ।
*जिलाबदर अभियुक्त-*
1. रफान खान पुत्र रसून निवासी कालिंजर हालपता निजामीनगर, दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा ।
2. इमरान खान पुत्र इसरार निवासी दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा
3. दानिश खान पुत्र इरफान खान निवासी निजामीनगर दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा