स्वीप के अंतर्गत डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कराया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
फतेहपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तत्वाधान में निर्धारित स्वीप योजना के अंतर्गत डॉ0 बी0आर0 आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ0 अनुभा श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज रही। मुख्य वक्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें निष्पक्ष, निडर, निर्भीक, जातिगत भावनाओं से परे, प्रलोभन रहित मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सरिता गुप्ता ने कहा कि सभी का वोट बहुमूल्य है इसके महत्व को समझे और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुँचकर मतदान करें। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ0 रेखा वर्मा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं अपने परिवार पास पड़ोस के सभी युवा वर्ग एवं बुजुर्ग लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा मतदान के महत्व से अवगत कराए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ज्योति ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 लक्ष्मीना भारती, डॉ0 शरद चंद्र राय, डॉ0 जिया तसनीम, श्रीमती अनुष्का छौंकर, आनंद नाथ आदि शामिल रहे।