कूलर रिपेयरिंग के नाम 25000 की ऑनलाइन हुई ठगी
कूलर रिपेयरिंग के नाम 25000 की ऑनलाइन हुई ठगी

बिंदकी फतेहपुर।कूलर रिपेयरिंग के नाम पर ₹25000 की ऑनलाइन ठगी कर ली गई पीड़ित के खाते से साइबर अपराधी ने पैसा निकाल लिया पीड़ित ने पुलिस से शिकायत किया है पुलिस के पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
    बुधवार को नगर के ललौली रोड निवासी शत्रुघ्न सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दिया बताया कि उन्हें अपने कूलर की रिपेयरिंग कराना था इसलिए उन्होंने दिए गए एक नंबर में फोन किया जिस पर बताया गया कि इस नंबर में ₹5 डाल दें जब ₹5 डाल दिया तो इसके बाद कहा गया कि यह ऐप लोड कर ले जब मोबाइल में ऐप लोड कर लिया तो साइबर अपराधी ने उनके खाते से ₹25000 निकालिए उन्होंने बताया कि उनका बैंक खाता ललौली रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है खुशकिस्मती रही कि बैंक खाते में 25000 से ज्यादा रुपए नहीं थे वरना अधिक का भी नुकसान हो सकता था वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ