जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

 जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना




बांदा - पुलिस डायल-112 में शामिल हुए 29 नये पीआरवी वाहन । डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना ।लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु  डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को प्राप्त हुए हैं नये पीआरवी वाहन । आज दिनांक 12.05.2024 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । गौरतलब को कि लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु  डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को 19 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 10 दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं । पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर तथा हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया गया । डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जनपद बांदा में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में काफी मदद् मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी । नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी जिससे रिस्पांस टाइम काफी कम करने में मदद् मिलेगी ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र