नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भाजपा से साध्वी निरंजन ज्योति व बसपा से मनीष सचान समेत आधा दर्जन लोगों ने किया पर्चा दाखिल

 नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भाजपा से साध्वी निरंजन ज्योति व बसपा से मनीष सचान समेत आधा दर्जन लोगों ने  किया पर्चा दाखिल




फतेहपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 हेतु 49–संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर मे नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन दो दलीय समेत आधा दर्जन लोगों ने किया पर्चा दाखिल।

जिसमें–*भारतीय जनता पार्टी* के उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति शिष्या अच्युतानन्द  निवासी–161 रमेडी जेल तालाब रोड हमीरपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*भारतीय शक्ति चेतना पार्टी* के उम्मीदवार श्री रामबिहारी पुत्र  रामबली शुक्ला, निवासी–240 बाजार दक्षिणी 4 कस्बा व तहसील बिंदकी फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 

*बहुजन समाज पार्टी* के उम्मीदवार मनीष सिंह सचान पुत्र  संतशरण, निवासी–1220 किदवई नगर पुखरायां नगर पालिका परिषद तहसील भोगनीपुर जिला कानपुर देहात ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*निर्दलीय* के उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह पुत्र  मातादीन, निवासी–339/340 आवास विकास कालोनी फतेहपुर  ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी* के उम्मीदवार राजेश कुमार पटेल पुत्र  जोखूराम, निवासी–ग्राम नेवादा पोस्ट बहुता  तहसील पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*परिवर्तन समाज पार्टी* के उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर सिंह, निवासी–277बी/2 कंधईपुर धूमनगंज  प्रयागराज ने 02 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

       *साथ ही  पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक आज 06 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किए, जिसका विवरण निम्नानुसार है–*

*निर्दलीय* के उम्मीदवार  पंकज अवस्थी पुत्र ओमप्रकाश अवस्थी, निवासी–एम0आई0जी0 68 E, ब्लॉक गुजैनी उद्योग नगर कानपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

*निर्दलीय* के उम्मीदवार  ओमप्रकाश सिंह पुत्र  भारत प्रसाद, निवासी–147 कृष्ण बिहारी नगर फतेहपुर ने स्वयं 03 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

*निर्दलीय* के उम्मीदवार 

सुशील कुमार पुत्र भोला सिंह, निवासी–घोसिन का पुरवा मजरे खरगूपुर बरगला फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

*निर्दलीय* के उम्मीदवार श्रीमती सावित्री देवी पत्नी भोला, निवासी– घोसिन  का पुरवा खरगूपुर बरगला फतेहपुर के लिए कृष्ण कुमार सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी–ग्राम सेनीपुर, पोस्ट सनगांव फतेहपुर ने 01 सेट में  नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

*बहुजन समाज पार्टी* के उम्मीदवार मनीष सिंह सचान पुत्र संतराम, निवासी–पुखराया किदवई नगर कानपुर देहात के लिए संजय कुमार सचान पुत्र  रामप्रकाश सचान, निवासी–पप्पी का हाता हरिहरगंज फतेहपुर ने दोबारा 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 

*भारतीय शक्ति चेतना पार्टी* के उम्मीदवार  रामबिहारी पुत्र स्व0 रामबली, निवासी–स्टेट बैंक नई गली ललौली रोड फतेहपुर ने दोबारा 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र