शैक्षिक प्रचार प्रसार एवं सुधार हेतु अभिभावक शिक्षक मीटिंग सम्पन्न
बिंदकी ।नवीन नामांकन व मतदाता जागरूकता एवं शैक्षिक प्रचार प्रसार एवं सुधार हेतु प्राथमिक विद्यालय मौहार प्रथम मे खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार की, एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी के उपस्थिति मे बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ की गयी। 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी सराहना करते हुए प्रतिभाग किया एवं ग्राम प्रधान तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ ही गांव के प्रत्येक नागरिकों से वोट डालने के लिए भी प्रेरित किया गया।बैठक के दौरान अभिभावकों क़ो सरकारी योजनाओं क़ो समझाते हुए सरकारी स्कूलों मे बच्चो क़ो प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा डॉ0 विनोद कुमार ने नवोदय स्कूल, विद्या ज्ञान कस्तूरबा स्कूल के बारे बताया। स्कूल के शालिनी चौरसिया, दीप्ति, पूर्ति भदौरिया, पुष्पांजलि गौतम, रंजना वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष राम प्यारी भी उपस्थिति रही।