गर्मी व संचारी रोग बचाव और मतदाता जागरूकता का चलाया गया अभियान
बाँदा - उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ -बाँदा -इकाई नरैनी- की ब्लॉक अध्यक्ष- रोशनी देवी ने- अपने करिश्माई अंदाज में- क्षेत्र में- एक साथ किया दो काम- गर्मी व संचारी रोग बचाव और मतदाता जागरूकता का चलाया अभियान- कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय
लोकसभा निर्वाचन मे बीस मई को शतप्रतिशत मतदान हो, इस लिए सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय गर्गन पुरवा रोशनी देवी स्कूल समय के पश्चात, स्थानीय बीएलओ सुंदरी यादव के साथ निकल पडी मैदान में, गर्गन पुरवा व पुजारी सिंह का पुरवा मे ,डोर टू डोर जाकर, मतदाताओं को मतदान करने का महत्व बताया और मतदान न करने की हानियाँ।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा इकाई नरैनी की ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी देवी ने, अपने नेतृत्वकारी कार्यशैली के अंदाज में, मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया।कार्यक्रम में मतदाताओं ने, बढचढकर हिस्सेदारी निभाई और मतदान हेतु संकल्प लिया।इतना ही नहीं, अपने कर्तव्य निष्ठा व कर्मठता के चलते ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी देवी ने, सबको हीटबेव,लू,संचारी रोग से बचाव आदि का सुझाव सभी को दिया। इस प्रकार से आपने एक पंथ दो काज सँवारे वाली कहावत चरितार्थ कर ...मतदाताओं/अभिभावकों ने किया तारीफ ।