घर में घुसकर ईट मार कर भाई के हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू विवाद के चलते घर में घुसकर ईंट मारकर अपने भाई के हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को ईंट समेत न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के काज़ीखेड़ा गांव में 20 अप्रैल 2024 को घरेलू विवाद के चलते विनोद पाल अमित 44 वर्ष ने अपने भाई दिनेश के घर में घुसकर उसे ईंट से मारकर हत्या का प्रयास किया था दिनेश किसी तरह जान बचाकर भागा था इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद पाल के खिलाफ भाई के हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था इसी क्रम में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ आरोपी विनोद पाल को गिरफ्तार कर लिया उसके निशान देही पर उस ईट को भी बरामद किया जिसका प्रयोग भाई की हत्या का प्रयास करने में किया गया था पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को ईट सहित न्यायालय भेज दिया।