विज्ञान भवन में विधानसभावार ईवीएम मशीनों में चल रहे कमीशनिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

 विज्ञान भवन में विधानसभावार ईवीएम मशीनों में चल रहे कमीशनिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण



फतेहपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  श्रीमती सी. इंदुमती ने विज्ञान भवन  में  विधानसभावार ई0वी0एम0 मशीनों के चल रहे कमीशनिंग कार्य का सघनता से निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमीशनिंग के लिये नियुक्त  इंजीनियरो से तकनीकी जांच व ई0वी0एम0 मशीनों में 49-संसदीय क्षेत्र फतेहपुर के प्रत्याशियों के आवंटित चुनाव चिन्ह को सेट/अपलोड, सील की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने कहा कि ई0वी0एम0  मशीनों की कमीशनिंग के कार्य पर सभी विधानसभाओ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शतत निगरानी में कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कराये। 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, सभी विधानसभाओ के रिटर्निंग ऑफिसर, उप कृषि निदेशक/नोडल ई0वी0एम0, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ