जल संस्थान, बांदा द्वारा शिकायत कक्ष/शिकायतों के त्वरित निदान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई

 जल संस्थान, बांदा द्वारा शिकायत कक्ष/शिकायतों के त्वरित निदान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई





बाँदा -  महाप्रबन्धक /अधिशाषी अभियन्ता चित्रकूटधाम मण्डल, जल संस्थान, बांदा द्वारा दिये गये मौखिक निर्देशों के अनुपालन में ग्रीष्मऋतु में पेयजल की अत्याधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए जन समस्या की पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु जनहित में जनपद, बांदा के अन्तर्गत जल संस्थान, बांदा द्वारा शिकायत कक्ष/शिकायतों के त्वरित निदान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, तदानुसार पूर्व की भाति पेयजल समस्या से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों को शिकायत कक्ष में स्थापित शिकायत पंजिका में सूचीबद्ध अंकित करते हुए तथा शिकायतों का त्वरित निदान कराते हुए शिकायत की पुष्टि/शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर अंकित किया जायेगा ताकि समय-समय पर समीक्षा भी की जा सके, इस कार्य में शिथिलता / लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।

1. बांदा में श्री सुरेन्द्र कुमार प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह तक 2.00 बजे, साप्ताहिक रेस्ट में श्री नरेशराम, 

2. बांदा में श्री छोटेलाल, श्री आशीष कुमार आप्रेन्टिस अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, साप्ताहिक रेस्ट में श्री मनोज तिवारी

3. बांदा श्री शशिकान्त,श्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा आप्रेन्टिस, रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक साप्ताहिक रेस्ट में श्री रामरतन

कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9454777924

साप्ताहिक अवकाशों में एवं आवश्यकतानुसार रेस्ट रिलीवर में ड्यूटी श्री शैलेन्द्र कुमार एवं श्री नरेन्द्र कुमार, श्री राजबहादुर एवं श्री रामसजीवन, दै०वे०भोगी कर्मचारी के साथ जलकल अभियन्ता जल संस्थान, बांदा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कन्ट्रोल रूम का संचालन कार्य सम्पादित किया जायेगा।

यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र