पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत
बिंदकी फतेहपुर।खिन्नी के पेड़ में चढ़कर खिन्नी तोड़ते समय अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और नीचे जा गिरा गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी अनिल उम्र 35 वर्ष गांव के समीप पंथेश्वरी मंदिर के निकट खिन्नी के एक पेड़ में चढ़कर खिन्नी तोड़ रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे जमीन में जा गिरा जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया घायल अनिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।