अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी

 अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी



सूचना पर पहुंची पुलिस शुरू की जांच पड़ताल



बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद मे अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रात को ₹20000 नगद व सोने चांदी के कीमती आभूषण सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हडकंप मच गया गृह स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला अमौली रोड में पावर हाउस के सामने अधिवक्ता महेंद्र उत्तम का आवास है वह फतेहपुर में वकालत करते हैं उनकी पत्नी प्रतिमा उत्तम सोमवार की शाम 6 बजे अपनी बहन के घर बौहार थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर गई थी इधर अधिवक्ता का सूने घर देखकर अज्ञात चोरों ने मेंन गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर के कमरों के लाक तोड़कर अंदर घुसकर ₹20000 नगद तथा सोने चांदी के तमाम जेवरात सहित कई लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए मंगलवार की सुबह अधिवक्ता की पत्नी प्रतिभा घर पहुंची तो घर का ताला टूटा देखा तो हैरान रह गई अंदर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और नगदी व जेवर सभी कुछ चोरी हो गया था उन्होंने अपने अधिवक्ता पति महेंद्र उत्तम को मामले की जानकारी दी। पुलिस को भी तहरीर देकर सूचित किया पुलिस अधिवक्ता के घर पहुंची और जांच शुरू किया।

टिप्पणियाँ