अहिल्या बाई होलकर जी के जयंती पर भव्य विशाल बाइक रैली
अहिल्या बाई होलकर जी के जयंती पर भव्य विशाल बाइक रैली

फतेहपुर।राज माता अहिल्या बाई होलकर जी की 299 वी जयंती पर पाल समाज के लोगों ने दुर्गा चौराहा हुसैनगंज से हथगाम तक भव्य विशाल बाइक रैली निकाली। वही यात्रा को जगह जगह जलपान करा के स्वागत किया गया। बाइक रैली कार्यक्रम में 50 किलो का केट काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का समापन बादशाह गेस्ट हाउस हथगाम में हुआ।
वही मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल उपस्थिति रहे। वही कार्यक्रम को व्यवस्थित कर रहे युवा नेता अरविन्द पाल जी कार्यक्रम कहा कि हम पूर्व की भांति हर वर्ष कार्यक्रम करते हैं। इस वर्ष भी बड़े धूम धाम में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर भिटौरा ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष स्वामी सरन पाल, घन श्याम टक्करी (प्रधान), मोनू पाल (ठेकेदार),ओम प्रकाश पाल (जिला मंत्री भाजपा), अनुज पाल, धर्मेंद्र पाल (जिला अध्यक्ष रा.उ.पा.) राजेश पाल,अंशू पाल, दीपक पाल, शुभम पाल, हिमांशु पाल दिलीप एवं पाल समाज के सभी वरिष्ठ लोग, युवा साथी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
कोटेदार कर रहे दो दो इलेक्ट्रॉनिक कांटो का प्रयोग
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र
व्यापार मंडल की मुहिम में किसान यूनियन ने भी दिया अपना समर्थन
चित्र