सपा प्रत्याशी ने धाता क्षेत्र में किया जनसंपर्क

 सपा प्रत्याशी ने धाता क्षेत्र में किया जनसंपर्क



धाता(फतेहपुर)। विकास खण्ड क्षेत्र के गांवों में सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर से लोक सभा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जाकर लोगों से सम्पर्क कर वोट मांगे।जिन गांवों में श्री पटेल पहुंचे लोगों का भरपूर समर्थन मिला।

  धाता विकास खण्ड क्षेत्र के घरवासीपुर, सैदपुर, सलेमपुर, अहमदपुर कुसुम्भा, रसूलपुर, भुरचुनी, सोनारी, कबरहा, धाता कस्बा आदि गांवों में घूमकर सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव जाकर लोगों से वोट मांगे।श्री पटेल जहां जहां पहुंचे लोगों ने बड़े गर्म जोशी स्वागत किया।घरवासीपुर और भुरचुनी में नुक्कड़ सभा करके लोगों से अपने लिए वोट मांगा। उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि इस सरकार के कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार बनती है तो जितने भी वादे किए गए है सभी पूरे किए जायेगें । उन्होंने कहा की समय बहुत कम है और हर जगह मेरा पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा मेरे एक-एक कार्यकर्ता और मतदाता चुनाव लड़ रहे हैं यह आपका चुनाव है और इसे आपको ही देखना है यदि आपने मुझे जनपद से सेवा का अवसर दिया तो मैं हर मुश्किल में आपके बीच उपस्थित रहूंगा।क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम को मिल रहा है। धाता दीपनारायण तिराहा में बने दीप नारायण सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण किया | इस मौके पर किसान नेता नरसिंह पटेल, डाक्टर अफसर अली, विधान सभा खागा पूर्व प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस, एम एल सी मान सिंह यादव,आस्था सिंह, कलीम उल्ला, प्रवीण सिंह, दिनेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,अजीत सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, अंकित यादव, वकील सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

टिप्पणियाँ