रोड को लेकर अब तक जनपद में कई जगहों पर हुआ सांसद का विरोध
रोड को लेकर अब तक जनपद में कई जगहों पर हुआ सांसद का विरोध

सौंह के ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं किया प्रदर्शन

मिलता रहा झूंठे और कोरे आश्वासन, देंगे अब नए प्रतिनिधि को मौका



बिंदकी/फतेहपुर। पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भाजपा से दो बार रहीं सांसद द्वारा विकास कार्य न कराए जाने को लेकर अब तक जनपद फतेहपुर में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वैनरों के माध्यम से वोट न करने का फैसला किया है, लोकतंत्र के मान को रखने को लेकर जब समझाया गया तो ग्रामीणों ने अपना नया मन बदलते हुए नए प्रतिनिधि को मौका देने का फैसला किया है। 
      मलवा ब्लॉक के ग्राम सौंह में ग्रामीणों ने वर्तमान सत्तापक्ष से विराजमान रही सांसद साध्वी निरंजन का जमकर विरोध करते हुए बैनरों के माध्यम से रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया और पहले तो सभी ने बहिष्कार करने का मन बनाया बाद में समझाने के बाद ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि अब किसी नए चेहरे को ही जनपद से मौका देंगे। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर होने के कारण और सत्तापक्ष से विराजमान रही सांसद द्वारा लगातार झूठे और कोरे आश्वासन देने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा वोट का बहिष्कार करते हुए बैनर लगाकर जमकर नारेबाजी करके विरोध किया। लोकसभा चुनाव के मात्र तीन दिन ही बाकी है। गांव व क्षेत्र में विकास न होने को लेकर ग्रामीणों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पूछे जाने पर ग्रामीणों का आरोप रहा है कि पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर है जिसमें  वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर है। जनपद की सांसद से लगातार मांग की जा रही थी कि सड़क की मरम्मत कराई जाए लेकिन सुनने की दूर जीत के बाद आज तक गांव में अपना चेहरा तक नहीं दिखाया। सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें बोल्डर तक दिखाई दे रहे हैं और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं तथा इससे लोग घायल भी होते हैं। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। गांव के प्रदीप द्विवेदी, राजीव कुमार, वासुदेव तिवारी ने बताया कि रोड जर्जर होने के कारण चलना मुश्किल है। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई बार सांसद से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मात्र झूठे आश्वासन दिए गए। इस बात से नाराज होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। चुनावी समर में अब तक जनपद में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने रोड को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें बैनरों के माध्यम से दर्शाया गया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इससे स्पष्ट है कि जनपद फतेहपुर विकास के नाम पर जीरो रहा है जिसके डर से साध्वी को हैट्रिक लगाने के लिए मोदी और योगी जैसे महारथियों को जनपद बुलवाना पड़ा और उनका जनसभा करवाया गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का आगमन जनपद में हुआ किंतु खासी भींड न जुटा पाने पर वह प्रत्यासी से खासे खपा होकर मात्र 18 मिनट के भाषण में पांच बार पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर हरिशंकर तिवारी, राजीव सोनकर, ज्ञान सिंह तथा बाबू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र