सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी में ईवीएम मशीन के कमिशनिंग कार्य का किया निरीक्षण

 सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी में ईवीएम मशीन के कमिशनिंग कार्य का किया निरीक्षण



बाँदा -  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलता से सम्पन्न कराए जाने हेतु सामान्य प्रेक्षक वी०कलाराशि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इसलिए दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंडी समिति बांदा में ईवीएम मशीन की कमिशनिंग कार्य तथा पं० जे० एन०पी०जी०कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा पोस्टल बैलेट काउन्टरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में मा० सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी में ईवीएम मशीन के कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए, किए जा रहे हैं कार्यों का अवलोकन किया तथा कमिशनिंग में किस प्रकार ईवीएम मशीन तैयार की जा रही है के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने मतदान कर्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टी के कार्मिकों को एक साथ बिठाकर बेहतर रूप से पूरी टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक हैंड्स ऑन करके बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें lप्रशिक्षण मे ईवीएम मशीन को जोड़ने संबंधी बेहतर  जानकारी प्राप्त करें। अपने सभी प्रश्नों को पूछकर उसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतदान से पूर्व एजेन्टों के समक्ष मॉकपोल कराए जाने तथा मशीन खराब होने पर तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उन्होंने पोस्टल बैलट काउंटर का भी निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने हेतु व्यवस्थाओं तथा ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किए जाने के कार्य का निरीक्षण किया।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को निर्देश दिये कि मतदान के दिन मतदान प्रतिशत दो-दो घंटे उपलब्ध कराने हेतु एमपीएस का प्रशिक्षण भी बेहतर रूप से प्राप्त कर लें तथा मतपत्र लेखा व अन्य प्रपत्रों की सही से तैयार करने की जानकारी प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण में कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान से पूर्व किये जाने वाले कार्यों, ईवीएम सीलिंग, आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करने की जानकारी दी गयी। उन्होंने कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के प्रत्येक कक्ष में एक-एक अधिकारी को उपस्थित रहकर एवं कार्मिकों से प्रश्न करते हुए बेहतर रूप से प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कार्मिक अपना प्रशिक्षण आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें ,अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी lसीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखे जाने के कार्य का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार, एआरओ / उप जिलाधिकारीगण तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं अन्य मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र