*गंभीर मुद्दा*
*--------------*
दो पंचवर्षीय में साध्वी ने अपने ही निषाद विरादरी के लिए क्या किया? जनता सवाल
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी ने निषाद समाज का दो बार वोट लेकर केवल उनके मान सम्मान ही नहीं उनके हक अधिकारों पर भी डंका डालने का काम किया जिला पंचायत चुनाव में फतेहपुर की जीती प्रत्याशी किरण निषाद एवं तेज नारायण निषाद को जबरदस्ती भाजपा के नेताओं द्वारा हराकर उनके हक अधिकारों को छीना गया दोनों प्रत्याशी निरंजन ज्योति के सामने गिंगड़ते रहे लेकिन उनको न्याय नहीं मिला यही नहीं केंद्रीय मंत्री होते हुए समाज के भाजपा कार्यकर्ता रमेश निषाद गोलाघाट की पत्नी को हराकर वहां एक सुमित तिवारी की पत्नी को जिताकर निषाद समाज की प्रत्याशी को हराने का काम किया यही नहीं निषाद समाज के लिए एवं विमुक्त जातियों के लिए दिए गए उनके हक अधिकारों को और उनके जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए ज्ञापनों पर कोई जवाब नहीं दिया आज लोधी समाज को विमुक्त घुमंतू जनजाति के प्रमाण पत्र फतेहपुर जनपद में मिलनी चाहिए जो नहीं मिल रहे हैं और निषाद समाज केवट निषाद मल्लाह ढीमर बाथम गुड़िया रैकवार का हक भी और उनका बजट भी मंत्री रहते हुए नहीं दिला पाई आज वोट के लिए निषाद समाज की बेटी बताती हैं लेकिन जब चुनाव जीत जाती हैं तब सबका विकास सबका साथ की बात करती हैं लेकिन उसमें निषाद समाज के विकास की बात को भूल जाती हैं रामकिशन फौजी जो भाजपा कार्यकर्ता था और हजारों रुपया इनके चुनाव में मदद की जब अपना किए गए श्रम का सहयोग करने की बात कही तो उनका झूठ बलात्कार मुकदमे में उसको फंसा कर जेल में डालने का काम किया फतेहपुर जमुना बेल्ट में निषाद समाज का परंपरा गत व्यवसाय मछली मोरंग पर चांद माफिया का कब्ज हो गया निषाद समाज की मछलियों को लूटा जा रहा है लेकिन मंत्री जी से न्याय मांगने गई राधा निषाद को न्याय न देकर भागने का काम किया गया तीन दिनों तक कलेक्टर पर धरना प्रदर्शन चला रहा आज तक देश आजाद होने के बाद जमुना बेल्ट में आज भी सड़के नहीं है ग्रामीण विकास मंत्री होने के बावजूद भी आज सड़कों का नामोनिशान नहीं है और समाज वही उबड़खाबर रास्तों से निकलने पर विवस है, साध्वी जी यह भी बताने का काम करें 10 साल मंत्री रहते हुए भारत सरकार में निषाद समाज के लिए कौन सा काम किया है फतेहपुर जनपद निवासियों के लिए आर्थिक रूप से संपन्न होने के लिए नौजवानों के लिए रोजगार के लिए कौन सा काम किया है, सपा सरकार में निषाद समाज के लिए बालू मौरंग, खनन ,मत्स्य पालन, केवल निषाद समाज को ही मिलता था उसको भाजपा सरकार ने खत्म करने का काम किया और सभी जातियों के लिए कर दिया साध्वी निरंजन ज्योति जी ने इस पर क्या अधिकार दिलाने का प्रयास किया