पारिवारिक कलह के चलते महिला ने खाया ज़हरीला पदार्थ, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
फतेहपुर। हथगांम थानां क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गाँव मे महिला ने पारिवारिक कलह के चलते ज़हरीला पदार्थ ख़ाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर महिला को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गाँव निवासी शिकंदर की 27 वर्षीय पत्नी राज कुमारी ने पारिवारिक कलह के चलते ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरन्त उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्तम के लिए रखवा दिया।