मोटर साइकिल की टक्कर से राहगीर हुआ घायल
फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के अंदौली पुलिया के समीप पैदल जा रहे राहगीर को मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दिया। मोटर साइकिल की टक्कर से राहगीर रोड पर गिर कर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी सैकू का 30 वर्षीय पुत्र रजोली किसी काम से शहर आया था। जब वह अंदौली पुलिया के समीप वाहन से उतरकर पैदल जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से रजोली घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।