जमीन दिलाने के नाम पर दिव्यांग से ठगे चार लाख रुपए
बिंदकी फतेहपुर।जमीन दिलाने के नाम पर दिव्यांग से चार लाख रुपए की ठगी कर ली गई अब जब दिव्यांग अपने पैसा मांग रहा है तो उसे गाली गलौज किया जाता है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है वहीं पीड़ित ने पुलिस से शिकायत किया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव निवासी दिव्यांग लुकमान पुत्र अहमद अली बुधवार को कोतवाली बिंदकी पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया बताया कि गांव के शौकत अली ने पड़ोसी गांव प्रतापपुर में जमीन दिलाने के लिए कहा था जमीन ₹8 लाख में तय हुई थी जिसका आधा रुपया 4 लाख बैनामा के पहले दे दिया गया था लेकिन बाद में शौकत अली ने जमीन देने से इनकार कर दिया जब रुपया वापस मांगा गया तो ₹400000 की एक चेक दिया जो बाउंस हो गई शौकत अली के खाते में पैसा ही नहीं था अब शौकत अली से पैसा वापस मांगा जा रहा है तो अप शब्दों का इस्तेमाल करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है वही पीड़ित दिव्यांग की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।