मां भगवती जागरण में रात भर झूमते रहे श्रद्धालु
कलाकारों की मधुर प्रस्तुतियां देख भक्तगण हुए भावविभोर
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव नगर मुहल्ले में शुक्रवार की रात को माँ भगवती के जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो शनिवार की सुबह तक निरन्तर चलता रहा। कार्यक्रम में बैजू जागरण पार्टी की ओर से आये कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य व लीलाओं से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिनके भजन सुनकर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। सुबह छह बजे प्रसाद वितरण के साथ ही जागरण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक द्वारा गणेश वंदना व मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। कलाकारों ने सर्वप्रथम राधा कृष्ण की लीला के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमे मयूर नृत्य व शिव बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद कलाकारों ने माता की सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जिसमे "प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी", "अम्बे तू है जगदम्बे काली", "बेटा बुलाये माँ दौड़ी चली आये" , "बुलाये गई माता रानी", आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य कर भक्तों में उत्साह बरकरार रखा। जागरण में माता का अलौकिक श्रृंगार, पंच मेवे का प्रसाद, फूलों की होली, इत्र वर्षा के कार्यक्रम से सभी हर्षोउत्साहित हुए और रात भर मां की भेंटों पर श्रद्धालु झूमते रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अशोक बाजपेई, अनूप बाजपेई, लक्ष्य, आदिश्री, क्रिशा, अथर्व, कीर्ति, प्रतिभा, दिव्या शुक्ला, सार्थक, श्रीराम आदि लोग रहे।