युवा सम्मेलनः भारत में नहीं लागू होने देगें सरिया कानून : तेजस्वी सूर्या

 युवा सम्मेलनः भारत में नहीं लागू होने देगें सरिया कानून : तेजस्वी सूर्या



युवा मोर्चा के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा में भरा उत्साह, खिलेगा कमल


युवाओं के दम पर चार लाख वोटों से जितेंगें


 फतेहपुर का चुनावः साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के खागा में आयोजित युवा सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बैंगलौर से सांसद तेजस्वी सूर्या के आने से युवाओं का जोश सातवें आसमान में था। आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद में युवा मोर्चा की सहभागिता फतेहपुर के चुनाव में अहम रोल अदा कर रही है। जिसके चलते जनपद में तेजस्वी सूर्या का आना सोने में सुहागा से कम नहीं है। खागा स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित युवा सम्मेलन में जनपद से करीब ढाई हजार के करीब युवाओं ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की। सम्मेलन में फतेहपुर से सांसद प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में मतदान करने की अपील खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय सिंह ने विकासशील से विकसित फतेहपुर के लिए की। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी एवं ऐश्वर्य सिंह चंदेल ने किया। आपको बतातें चलें कि सुबह दस बजे से आयोजित कार्यक्रम में सुबह से ही युवाओं के आने का ताता लगा रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजश्वी सूर्या ने युवाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि देश में चार सौ सीटों से अधिक भाजपा की सरकार आने वाली है एवं फतेहपुर से साध्वी निरजन ज्योति चार लाख वोटों से जीतने वाली है। उन्होने कहा कि भारत को आगे आने वाले समय में भारत ही बनाये रखने कि लिए भाजपा ही एक मात्र विकल्प है। यह युवा आज का चुनाव नहीं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए चुनाव है। नकाम कांग्रेस की धू्रवीकरण की राजनीति का आलम यह है कि अल्पसंख्यकों को कुछ भी खाने एवं मनचाहे तरीके से न्याय प्रणाली की छूट अपने घोषणा पत्र का हिस्सा है। उन्होने कहा कि हमारे दुश्मन देश चाहते है कि भारत में कांग्रेस की सरकार बने यह पाकिस्तान और चीन का प्रेम क्या बयां करता है यह जग जाहिर है। कहा कि भारत सरिया कानून से नहीं देश के संविधान से चलेगा। इसके अलावा साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फतेहपुर जनपद का चुनाव हनुमान रूपी युवा मोर्चा के कंधों में ही है। फतेहपुर में मेडिकल कालेज, पासपोर्ट आफिस, केन्द्रीय विद्यालय, हर घर नल, गैस पाईप लाइन, निःशुल्क राशन वितरण, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, दीन दलया उपाध्याय योजना, आवास एवं शौचालय जैसे किये गये कार्यों के कारण ही समूचा फतेहपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मतदान करेगा। इसके अलावा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आगमन से भरोसा जताया कि जनपद का युवा भाजपा को ही मतदान करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, सागर शुक्ला, शिखा मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, वैभव द्विवेदी, आशीष तिवारी, गौरव अग्रहरी, कोमल सिंह, सावन गुप्ता, जिला मंत्री कुलदीप मौर्या, उदय प्रताप सिंह, सत्यम बाजपेयी, पंकज पाल, शिवम ओमर, आभाष मिश्रा, उत्कर्ष जायसवाल, अनुभव शुक्ला, नीरज निषाद, मण्डल अध्यक्ष जुगेश सिंह, हिमांषु त्रिपाठी, सत्येंद्र, बृजेश सिंह, धनंजय सिंह, देवेश त्रिपाठी, बब्लू सिंह, अवधेश मिश्रा, हर्ष पाण्डेय, गौरव चौहान, संदीप विश्वकर्मा, संजीव मोदनवाल, आलोक सिंह, हिमांषु सिंह, विकास तिवारी, प्रशांत ओमर, ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, चेयरमैन गीता सिंह, शिवम पाण्डेय, विपुल सिंह, सचिन पाण्डेय, आशुतोष विश्वकर्मा, योगेंद्र अवस्थी, गौरव गुप्ता, चंद्रशेखर निषाद, राहुल सिंह, किशन शुक्ला, आलोक परिहार, रोहित मौर्या, अजीत भदौरिया, प्रशांत सिंह, शिवम वर्मा, सचिन विश्वकर्मा, गोलू सैनी, विमल गुप्ता आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र