आगामी 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की बैठक नोडल अधिकारियों के साथ संपन्न
आगामी 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की बैठक नोडल अधिकारियों के साथ संपन्न


फतेहपुर।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अजय सिंह-प्रथम ने बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक-13.06.2024 को न्यायिक अधिकारियो के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 13.07.2024 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक संख्या में वादो को चिन्हित किये जाने एवं चिन्हित वादो में पक्षकारो को तामीला कराये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत  अनिल कुमार द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 के सफल आयोजन के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिकाधिक वादो कोे चिन्हित कर निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया। एम0वी0एक्ट के ई-चालान, धारा एन0आई0एक्ट, आपराधिक शमनीय वादो को चिन्हित कर प्री-ट्रायल बैठक के द्वारा सुलह-समझौता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादो को निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप अपने स्तर से कार्यरत कर्मचारियो को निर्देशित करे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 हेतु चिन्हित वादो में पक्षकारो को सही पते पर सम्मन/नोटिस कम से कम दो बार प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
उक्त बैठक में  अनिल कुमार VI, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चिन्ताराम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पविार न्यायालय अजय सिह-प्रथम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मो0 साजिद द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-कोर्ट न0-02, आदि न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ