फतेहपुर में 29 राउंड में होगी मतगणना
फतेहपुर में 29 राउंड में होगी मतगणना

6 विधानसभा में लगे 14-14 टेबल,84 कर्मी करेंगे काउंटिंग

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

फतेहपुर।कल 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किया है।शहर से 10 किलोमीटर दूर बाँदा सागर मार्ग स्थित मंडी समिति में मतगणना होगी।मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया है और इस रूट पर चलने वाले वाहनों के लिए रूट बदल दिया गया है।
4 जून को मतगणना को लेकर एडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतगणना को लेकर 6 विधानसभा के हिसाब से हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं।मतगणना के लिए 84 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 10 टीम अलग से रिजर्व रखा गया है।जोकि गर्मी को देखते हुए किसी कर्मी को दिक्कत होने पर लगाया जायेगा।
इसके अलावा पोस्टल,बैलट, इटीवीपीएम बैलट की गिनती के लिए अलग से 15 टेबल लगाया गया है।
4 जून को मतगणना के लिए राधा नगर से बहुआ रोड पर आने जाने वाहनों के लिए रूट को बदलकर बाँदा जाने वाले रूट की गाड़ियों को कैची मोड से बिंदकी होकर ललौली से बाँदा के लिए निकाला जायेगा।उसी बाँदा से होकर फतेहपुर आने वाले गाड़ियों का रास्ता होगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र