तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित 4 बकरी की मौत
फतेहपुर।भीषण गर्मी के यमुना कटरी क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश में खेत में बकरी चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित 4 बकरियों की मौत हो गई।परिजनों को जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।महिला के मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के झुरहापुर मजरे गढ़ा गांव के रहने वाले राम कृपाल की 45 वर्षीय पत्नी किराही देवी दोपहर में गांव के बाहर बकरी चराने के लिए खेत गई थी।शाम करीब 5 बजे के आस पास तेज हवा के साथ बारिश होने लगी।महिला खेत से पानी से बचने के लिए आ रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर महिला और 4 बकरियों की मौत हो गई।महिला के परिजनों को जब जानकारी हुआ तो मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दिया।
परिजन के सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।महिला के पति राम कृपाल ने बताया कि जिस समय बारिश शुरू हुई उस समय मेरी पत्नी बकरियों को चरा रही थी।आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई और 4 बकरियों भी मरी है।